गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदन की अन्तिम तिथि 15 तक

 बाड़मेर, 02 दिसम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्ययन हेतु संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथ 15 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज निर्धारित सीमा में अपलोड कर आवेदन एवं दस्तावेजों की छाया प्रतियां अध्ययनरत शिक्षण संस्था में जमा करानी होगी। शिक्षण संस्थाओं को ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच कर 31 दिसम्बर,2021 तक ऑनलाईन अग्रेषित करना होगा।
उन्होने बताया कि जिले की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय शैक्षणिक संस्थाओं को स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन, केवाईसी तथा आधार बेस्ड आथेन्टीकेशन करना अनिवार्य है, जिन शैक्षणिक संस्थाओं का पंजीयन हो चुका है उन्हें केवाईसी अपडेट कर एनएसपी पोर्टल पर आधार बेस्ड आथेन्टीकेशन के अन्तर्गत शिक्षण संस्था के मुखिया एवं प्रभारी को अपना आधार कार्ड संख्या, जन्म दिनांक तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर सही से भरना है ताकि पात्र छात्रों द्वारा शत प्रतिशत अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु आवेदन करवाया जा सकें। पंजीकरण के अभाव में शिक्षण संस्था में अध्ययनरत कोई भी बालक छात्रवृति से वंचित रहने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी। एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में शिक्षण संस्थाओं को किसी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-225786 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...