मंगलवार, 2 नवंबर 2021

दीपावली पर आगजनी की रोकथाम हेतु शहर में चार स्थानों पर तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड

 बाड़मेर, 02 नवम्बर। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा बाड़मेर शहर में चार स्थानों पर फायर ब्रिगेड 3 से 5 नवम्बर तक 24 घण्टे तैनात रहेगी।

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार शहर में चार अलग अलग स्थानों पर एक-एक फायर ब्रिगेड फायर फाइटर्स टीम के साथ आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में नगर परिषद कार्यालय, रेलवे स्टेशन के बाहर, पटाका बाजार आदर्श स्टेडियम के अन्दर तथा फायर ऑफिस आदर्श स्टेडियम में 3 से 5 नवम्बर तक 24 घण्टे फायर फाइटर टीम सहित फायर ब्रिगेड तैयार रहेगी।
आगजनी की घटना पर यहां करे सम्पर्क
उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर में कहीं पर भी आगजनी की घटना होने पर दूरभाष नम्बर 02982-225781, 02982-220098 मोबाइल नम्बर 9414383923 तथा 8890703806 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के बाहर आगजनी की घटना होने पर नागरिक सुरक्षा के दूरभाष नम्बर 02982-220075 तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02982-221822 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...