मंगलवार, 2 नवंबर 2021

मातृ वन्दना योजना अन्तर्गत दो महिलाओं को पांच हजार रूपये की सहायता

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 02 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पायलाकला पंचायत समिति की कौशलू ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दो पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत पांच हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम चौधरी ने बताया कि कौशलू ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजनान्तर्गत दो पात्र महिलाओं को पांच हजार रूपये की राशि स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि शिविरों में ग्रामीण जनता तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं उनकी समस्याओं का निराकरण हाथो हाथ किया जा रहा है।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...