मंगलवार, 2 नवंबर 2021

धनतेरस के दिन वृद्धा केंकूदेवी के लिए शिविर लेकर आया कुबेर का खजाना, पेंशन एरियर की राशि पाकर फूली न समाई वृद्धा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 02 नवम्बर। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सहज पहुंचाने तथा आमजन की समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिव पंचायत समिति की चोचरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर चोचरा निवासी केंकूदेवी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीर सिंह जोधा ने बताया कि शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि अशोक कुमार द्वारा पांडाल में उन पेंशनधारियों की सूची का वाचन किया गया जिनकी पेंशन बन्द पडी है। उक्त सूची में केंकू देवी का नाम होने से उसे तत्काल शिविर में बुलाकर पिछले चार वर्षो से बन्द पेंशन संबंधी प्रकरण का आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण किया गया। शिविर प्रभारी ने केंकू देवी को बताया कि उसकी पिछले 50 महिनों से रूकी हुई पेंशन राशि पचास हजार रूपये का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है। यह सुनकर केंकूदेवी फूली न समाई तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...