बुधवार, 10 नवंबर 2021

प्रभारी सचिव ने लिया प्रशासन शहरों के संग अभियान का जायजा

 विशेष छूट से लोगों को लाभान्वित करे-शर्मा

वार्डवार सर्वे कर हर घर तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
बाड़मेर, 10 नवम्बर। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु भी मौजूद रहे।
जिले के प्रभारी सचिव डॉ. शर्मा बुधवार दोपहर बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत आदर्श स्टेडियम में आयोजित शिविर में पहुंचे। उन्होंने यहां अभियान में भाग ले रहे सभी 22 विभागों के प्रत्येक काउंटर पर जाकर वहां किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की एवं अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्य तथा उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने शिविर में आने वाले लोगों से उनकी समस्याओं एवं कार्यों के आवेदन लेने एवं वंचित दस्तावेज के बारे में पूछा तथा अभियान के लक्ष्यों एवं उपलब्धियो की जानकारी ली। इस मौके पर डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी ली जाए।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभियान के दौरान प्रदत विशेष छूट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोग अधिकतम संख्या में पट्टे, नियमन एवं संपरिवर्तन समेत अन्य कार्यों का लाभ उठाने के लिए आगे आए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने अभियान के बारे में जानकारी दी।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...