बुधवार, 10 नवंबर 2021

मिठौडा में बंटी मिठाई, 25 वर्ष पुराना विवाद 25 मिनट में खत्म

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 10 नवम्बर। पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत सिवाना में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एक लम्बित वाद को राजस्व दल द्वारा समझाईश कर 05 विभाजन प्रस्ताव तैयार कर 15 खातेदारों के मध्य 25 वर्ष पुराना आपसी विवाद को समाप्त कर राहत प्रदान की गई। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल भी मौजूद रहे।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि शिविर के दौरान समस्त विभागों द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा 22 पट्टों का वितरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा मौके पर ही एक मीटर तथा गांव में एक ट्रांसफार्मर मौके पर ही लागर लगाया गया। आयोजना विभाग द्वारा 7 जन्म प्रमाण पत्र, 1 विवाह प्रमाण पत्र, 1 मृत्यु प्रमाण पत्र, 35 जन आधार कार्ड वितरित किए गए। सहकारिता विभाग द्वारा 12 सदस्यों को सहकारिता विभाग से जोडा गया। कृषि विभाग द्वारा छेलसिंह राजपुरोहित को फार्म पोण्ड हेतु 63000/- रूपये की राशि स्वीकृत करवायी गयी। सहकारिता विभाग द्वारा 4 पेंशन तथा 4 पालनहार योजना के आवेदन स्वीकृत कर सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा 2 आवेदनों का सत्यापन किया गया जिसमें एक मृतक एवं 1 प्रसूति के आवेदन सही पाये जाने पर विभाग की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...