गुरुवार, 11 नवंबर 2021

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

 दावें एवं आपतियांें के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 14 एवं 21 नवम्बर होगी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2022 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल अधिकारियों एवं राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 14 एवं 21 नवम्बर निर्धारित की जाकर मतदान केन्द्रों के पर्यवेक्षण एवं जॉच हेतु अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी उक्त विशेष शिविर की तिथियों को न्यूनतम प्रतिदिन 10 से 15 मतदान केन्द्रों का पर्यवेक्षण/जांच करेंगे तथा मतदान केन्द्रो पर आने वाली किसी भी समस्या का मौके पर निराकरण करेंगे। अभियान के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों द्वारा भाग के लिए नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर अधिकृत अधिकारी के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त कराने में सहयोग देंगे।
उन्होने बताया कि नियुक्त अधिकारीगण संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) से सम्पर्क कर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे तथा निर्धारित प्रपत्र में अपनी जॉच रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे तथा एक प्रति संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) को भिजवायेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...