गुरुवार, 11 नवंबर 2021

जिला प्रमुख चौधरी ने की सणपा मानजी शिविर में शिरकत, 181 परिवारों को आबादी भूमि में पट्टे जारी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है। शिविरों में आमजन के कार्यो का हाथो हाथ निस्तारण किया जा रहा है। गुरूवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने सिणधरी पंचायत समिति की सणपा मानजी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में शिरकत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिला प्रमुख चौधरी ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा। उन्होने आमजन को संयुक्त खातेदारी भूमि का बंटवारा, रास्तों के विवाद, नाम शुद्धिकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे कार्य शिविरों में मौके पर ही निष्पादित कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होने शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए शिविर में ही प्रक्रिया पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान जिला प्रमुख के हाथों आबादी भूमि के पट्टों का वितरण भी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि सणपा मानजी में आयोजित शिविर में आबादी भूमि में वर्षो से निवासरत 181 परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे वितरित किए गए। साथ ही शिविर में 89 काश्तकारों के नामान्तरकरण, 113 नाम शुद्धिकरण एवं आपसी सहमति से 14 खातों का बंटवारा किया गया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...