गुरुवार, 11 नवंबर 2021

27 सह खातेदारों के मध्य हुआ सहमति से बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 11 नवम्बर। पंचायत समिति शिव की आकली ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 27 सह खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से कृषि भूमि का बंटवाडा कर खातेदारों को जमाबन्दी की नकल प्रदान की गई।
शिविर प्रभारी ने बताया कि अणदाराम पुत्र भंवराराम ने शिविर के दौरान उपस्थित होकर बताया कि कई बार बंटवाडा करने की कोशिश की लेकिन परिवार के सदस्यों में सहमति नहीं बन पाई, जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित है। शिविर के दौरान शिविर प्रभारी ने परिवार के सभी सदस्यों को सहमति कर बंटवाडे हेतु राजी किया तथा राजस्व टीम को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस पर राजस्व टीम ने तत्काल परिवार के समस्त कृषि खातेदार अकलोदेवी, अणदाराम, अलसाराम, कमलाराम, खेताराम, गेनाराम, चनणाराम, जगमाल, जेठाराम, द्वारकाराम, देवाराम, नरसिंगा, नारणाराम, नीम्बाराम, पुरखाराम, फरसाराम, बालाराम, भगाराम, मूलाराम, मांगाराम, मानाराम, राणाराम, रामाराम, लुणीदेवी, लेहरी देवी एवं वीराराम कुम्हार के मध्य समझाईश कर सहमति से कृषि भूमि का बंटवाडा कर राजस्व रेकर्ड में अमल दरामद किया जाकर खातेदारों को जमाबंदी की नकले प्रदान की गई। शिविर में हाथो हाथ जमाबंदी की नकले पाकर परिवार के सभी सदस्यों में खुशी छायी तथा उन्होने सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...