मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

निःसंतान वृद्ध दंपती को वर्षो बाद जारी हुआ पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। बालोतरा की जानियाना ग्राम पंचायत में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में 70 वर्षीय बादरराम भील एवं मीमों देवी को मौके पर ही आबादी भूमि का पट्टा जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी ने बताया कि जानियाना में आयोजित शिविर में निःसंतान वृद्ध दंपती मीमों देवी एवं बादरराम भील जोकि आबादी में अस्थाई रूप से कच्चे आवास में निवासरत थे, उनके आवेदन पर शिविर में त्वरित कार्यवाही कर उन्हें पट्टा जारी किया गया। उन्होनें बताया कि पट्टा मिलने पर बादरराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भगवान तो हमे संतान न देकर सहारा न दे पाया किन्तु राज्य सरकार एवं प्रशासन विशेषकर पंचायतीराज विभाग आज हमारे लिए सहारा बना, जिससे इस बची उम्र में हमें भी छत का सुख मिलेगा।
बदराराम को आबादी भूमि का पट्टा पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रधान भगवत सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, सरपंच बाबु देवी द्वारा उपलब्ध करवाया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...