मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

 बाड़मेर, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार सायं बैठक लेकर जिले में रबी फसलों की बुवाई के दौरान पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उर्वरकों का क्षेत्र में सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों से जिले में उर्वरकों की मॉग एवं आपूर्ति की जानकारी ली तथा इस वर्ष डी.ए.पी. की उपलब्धता मांग की तुलना में काफी कम रहने की संभावना को देखते हुए सिंगल सुपर फास्फेट एवं यूरिया का प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा। साथ ही उन्होने उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने के निर्देश दिए ताकि कृषकों को बुवाई के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।  
बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक विरेन्द्र सिंह सोलंकी ने गत रबी फसल के दौरान उर्वरकों के आवंटन एवं खपत की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि सिंगल सुपर फास्फेट एवं यूरिया के प्रयोग के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान चला रहे है जिसके तहत कृषकों को सिंगल सुपर फास्फेट का किफायटी तथा अधिक उपयोगी होने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बैठक में बाडमेर सेन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक रामसुख चौधरी, कृषि अधिकारी पदमसिंह भाटी, इफको क्षेत्र अधिकारी हरी बाबु जाटव, कृषि आदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष स्वरूपसिंह भाटी समेत अधिकारी एवं केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...