मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान में लोगों के हाथो हाथ हो रहे काम

 बुधवार को झणकली व समदडी में तथा गुरूवार को 12 ग्राम पंचायतों पर लगेंगे शिविर

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अभियान के तहत बुधवार 13 अक्टूबर को गडरारोड़ पंचायत समिति की झणकली एवं समदडी पंचायत समिति की समदडी ग्राम पंचायत तथा गुरूवार 14 अक्टूबर को 12 विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो एवं समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण किया जा रहा है।
मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन तथा जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कुड़ला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर, शिव विधायक अमीन खां ने शिव पंचायत समिति में बालासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनंे उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। इस दौरान उन्होने लाभान्वितों को पट्टों एवं अन्य स्वीकृतियों का वितरण किया।
इसी प्रकार बालोतरा पंचायत समिति के जानियाना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न विभागों से जुडी कल्याणकारी योजनाओं की अधिकाधिक लोगों को जानकारी कराई जाकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
बुधवार के शिविर
उन्होनें बताया कि बुधवार 13 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड़ की झणकली एवं समदडी पंचायत समिति की समदडी ग्राम पंचायत मे शिविर आयोजित किया जाएगा।  
गुरूवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरूवार 14 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में बलाउ, बालोतरा में रेवाड़ा मैया, पाटोदी में भाखरसर, बायतु में बायतु पनजी, धोरीमना में राणासर कलां, गडरारोड में खुडाणी, गुडामालानी में सिंधासवा चौहान, सेड़वा में भेरूडी, शिव में पोसाल, पायला कला में एड मानजी, सिवाना में सिवाना तथा धनाऊ में रबासर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
-0-










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...