शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती, रामधुन एवं भजन संध्या का होगा आयोजन, निकलेगी सद्भावना रैली

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की जयंती पर शनिवार 2 अक्टूबर को जिले में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे गांधी चौक से भगवान महावीर टाऊन हॉल तक सद्भावना रैली का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 9.30 बजे द मॉर्डन स्कूल में पोस्टर प्रदर्शनी एवं 10 बजे टॉक शो आयोजित होगा। उन्होनें बताया कि शनिवार को ही दोपहर 3 बजे केन्द्रीय काराग्रह में गांधीजी के मूल्यों पर चर्चा तथा सांय 7.30 बजे रेल्वे स्टेशन पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें उक्त कार्यक्रमों के आयोजन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शनिवार 2 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे अहिंसा चौराहा (रेल्वे स्टेशन) पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् गांधीजी के प्रिय भजन एवं रामधुन का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...