शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

आरएससीआईटी की परीक्षा 3 अक्टूबर को, जिले में 19 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा

बाड़मेर, 01 अक्टूबर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित आरएससीआईटी की परीक्षा रविवार 3 अक्टूबर, 2021 को बाड़मेर संभाग में 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

क्षेत्रीय केंद्र जोधपुर के सहायक कुलसचिव सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 5591 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा अपरान्ह 12ः00 से 1ः00 तक आयोजित की जाएगी एवं परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर नियमानुसार 11ः30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश वर्जित होगा। छात्र समय का एवं कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखे। छात्रों को परीक्षा हेतु मूल राजकीय पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा बाड़मेर संभाग में तहसील स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्ष केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से समन्वयक नियुक्त किये गए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...