मंगलवार, 14 सितंबर 2021

बैंकर्स ऋण आवेदनों पर संवेदनशील दृष्टिकोण रखें - लोक बंधु

 जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 14 सितम्बर। कोरोना की विषम परिस्थितियों के बाद आमजन की आर्थिक परिस्थितियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति बैंकर्स सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए ऋण आवेदन पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करे। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार सांय आयोजित डीसीसी एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की तिमाही बैठक के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थतियों से लोगों पर पड़े विपरित आर्थिक प्रभावों को कम करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें बैंकर्स से उक्त उद्देश्य के अनुरूप योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की बात कही। उन्होनें कहा कि प्राप्त आवेदनों में कमियां होने पर आवेदकांे का सहयोग कर कमियों को दुरस्त करने में मदद करें। उन्होनें कहा कि आवेदनों पर समय पर उचित कार्यवाही नहीं करने एवं टालने की प्रवृति पाई जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर स्टेट लेवल एडवाईजरी कमेटी को भिजवाई जाएगी।
इस दौरान उन्होनें लीड बैक मैनेजर को निर्देशित किया कि वे सभी बैंकर्स का एक वाट्सएप गु्रप बनाकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें तथा बेहतर समन्वय रखते हुए अधिकाधिक जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभान्वित करवाएं। उन्होनें आवंटित किए गए ऋण के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने बैकर्स से अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं पर प्रभावी समीक्षा की जा सकें। उन्होने लम्बित ऋण प्रकरणों के संबंध मे कारण सहित सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा।
इस अवसर पर आरबीआई के अधिकारी एच.एस.राठौड़ ने कहा कि बैंकर्स लोन प्रोसेस पर निर्धारित समयावधि में उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होनें आवेदनों को रिजेक्ट करने से पूर्व आवेदक की परिस्थितयों का अध्ययन करने को कहा, ताकि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसके उपरांत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत समीक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की गई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होनें बैंकर्स को पीएमईजीपी के प्राप्त आवेदनों की समय पर जांच कर स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, लीड बैक मैनेजर गिरधारी लाल, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, कृषि विस्तार विभाग के उप निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, नगर परिषद आयुक्त बाड़मेर दलिप पूनिया समेत विभिन्न बैंकर्स अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...