मंगलवार, 14 सितंबर 2021

जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

 बाड़मेर, 14 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सायं जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति (इन्दिरा रसोई योजना) की बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बारिश के मौसम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए उत्तम भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को समय समय पर भोजन की जांच कर गुणवता परखने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन-तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई प्रारम्भ की गई है। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई शुरू की गई है।
    इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने योजना की प्रगति से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा क्षेत्र में संचालित इन्दिरा रसोईयों में अब तक कुल 595984 लोगों द्वारा भोजन किया गया है। बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...