बुधवार, 15 सितंबर 2021

हाथकरघा बुनकारों की जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित

पचपदरा के हनुमानराम के दरी (डिजाईन) उत्पाद को मिला प्रथम स्थान

बाड़मेर, 15 सितम्बर। स्वतन्त्र हाथकरधा बुनकरों एवं हाथकरधा बुनकर सहकारी समितियों से जिला स्तरीय पुरस्कार प्रतियोगिता हेतु वर्ष 2021-22 में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये। प्रतियोगिता हेतु स्वतंत्र हाथकरधा बुनकरों से 20 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा किसी भी बुनकर सहकारी समिति से आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर देवासी ने बताया कि बुधवार को स्वतंत्र हाथकरधा बुनकरों के उत्पादों की जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु गठित समिति की बैठक हुई जिसमें समिति सदस्यों द्वारा बुनकरों के उत्पादों के अवलोकन पश्चात् हनुमानराम पुत्र धनाराम बलाऊ सारण, पचपदरा के उत्पाद दरी (डिजाईन) को प्रथम, सरूपे का तला धनाऊ के चेतनराम पुत्र भीखाराम के उत्पाद डबल पट्टू को द्वितीय तथा मीठीनाडी धनाऊ के खेमाराम पुत्र अमराराम के उत्पाद साडी (कोरण लीलण) को तीसरे स्थान पर पुरस्कार हेतु चयन किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...