बुधवार, 15 सितंबर 2021

मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की रीट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

बाड़मेर, 15 सितम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बुधवार को वीसी के जरिए 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की।

इस मौके पर मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि रीट परीक्षा राज्य सरकार का प्राथमिकता का मुद्दा है। उन्होने कहा कि रीट परीक्षा प्रशासन एवं पुलिस के लिए बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होने कहा कि परीक्षा को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना उच्च प्राथमिकता का बिन्दु होना चाहिए। मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था, रूट चार्ट, परिवहन, केन्द्राधीक्षक एवं केन्द्र पर्यवेक्षक, पुलिस जाब्ता की व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा समेत परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की प्लानिंग कर सुनिश्चित करे। उन्होने परीक्षा से जुडे़ प्रत्येक बिन्दु पर सजग रहकर कार्य करने को कहा। उन्होने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर गम्भीरता के साथ निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिला कलक्टर लोक बंधु ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार के साथ समीक्षा की तथा सभी तैयारियां पुख्ता रखने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...