बुधवार, 15 सितंबर 2021

संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 15 सितम्बर। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को वीसी के जरिये राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा प्रशासन गांवों एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।

इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन लक्ष्य एवं उपलब्धि, लाभान्वित, अनुमोदित दावे एवं भुगतान की स्थिति, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांचों की स्थिति, कोरोना टीकाकरण एवं संभावित तीसरी लहर की तैयारियां, उपलब्ध ऑक्सीजन संसाधन, मुख्यमंत्री पेंशन योजनाएं, पालनहार, सिलिकोसिस नीति, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, जन आधार योजना के तहत नामांकन, राशनकार्ड की जन आधार से मैपिंग/सीडिग की प्रेति, कृषि बुआई की स्थिति, अल्पवृष्टि के कारण रिलीफ कार्यवाही एवं कृषि बीमा की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा रसोई योजना समेत विभिन्न बिन्दुओं की जिलेवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त डा. शर्मा ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ के विभिन्न कार्यांे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने बजट घोषणाओं की प्राथमिकता से क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा अधिकाधिक लोगों को शिविरों के दौरान लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं की प्रगति, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों तथा जिले से संबंधित मुख्य मुद्दों की विस्तार के साथ जानकारी कराई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसुरिया समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...