शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

प्रभारी मंत्री विश्नोई ने किया नाहटा अस्पताल का निरीक्षण

बाड़मेर, 03 सितम्बर। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार सांय बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी साथ रहे।

इस दौरान विश्नोई ने विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा उनसे मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होनें कहा कि अस्पताल के वार्डो की सफाई एवं सेनेटाईजेशन नियमित रूप से किया जाए, ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होनें  कोविड संक्रमण की संभावना के मद्देनजर पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें मरीजों को निःशुल्क दवा योजना के तहत मुहैया करवाई जा रही दवाईयों की समीक्षा कर पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...