शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

आरक्षित वर्ग के कॉलेज छात्रों के लिए अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना

आवासीय सुविधाओं हेतु मिलेगी आर्थिक सहायता, 15 सिम्बिर तक करे आवेदन  

बाड़मेर, 03 सितम्बर। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी एवं ईडब्ल्युएस वर्ग के कॉलेज छात्र- छात्राओं के लिए आवासीय सुविधाओं हेतु राज्य सरकार द्वारा वितीय वर्ष 2021-22 में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना प्रारम्भ की गई है। पात्र विद्यार्थी 15 सितम्बर,2021 तक आवेदन कर सकते है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि उक्त योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र विद्यार्थियों का चिन्हिकरण शुरू कर दिया गया है। उन्होने बताया कि आरक्षित वर्ग के जो छात्र राजकीय महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित अध्ययनरत है, वे योजनान्तर्गत पात्र होंगे। उक्त योजनान्तर्गत एससी-एसटी के 1500-1500 छात्र-छात्राओं, अन्य पिछड़ा वर्ग-अति पिछड़ा वर्ग के 750-750 तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि कोरोना काल के लम्बे समय के बाद शैक्षणिक सत्र में गांवों से दूर शहर में किराये पर रहकर कॉलेज शिक्षा प्राप्त कर रहे उक्त वर्ग के विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से दो हजार रूपये मासिक किराया भत्ता मिल सकेगा। उन्होने बताया कि उक्त योजना में कुल 5000 छात्रों को अधिकतम दस माह के लिए राशि प्रदान की जाएगी। उन्होने बताया कि पात्र विद्यार्थी 15 सितम्बर, 2021 तक एसएसओ आईडी के जरिये जनाधार पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस संबंध मे विस्तृत दिशा निर्देश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...