शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

शुद्ध मिले पीने का पानी और किसानों को दें पूरी बिजली-विश्नोई

 प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने बालोतरा में की समीक्षा

बाड़मेर, 03 सितम्बर। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा एवं विधायक मदन प्रजापत भी मौजूद रहे।
    इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं बालोतरा क्षेत्र में बिजली, पानी एवं चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति सभागार में स्थिति लोगों की विभिन्न शिकायतों पर संबंधित अधिकारी से समीक्षा पश्चात राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
विश्नोई ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा की अदायगी में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होंने बालोतरा में पीने के पानी के सैम्पल जांच कराने के साथ पोकरण फलसुंड बालोतरा प्रोजेक्ट के जरिए शुद्ध मीठा पानी देने को कहा। साथ ही प्रोजेक्ट के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर पर्याप्त पानी की आपूर्ति करने एवं अंतराल भी घटाने को कहा।
उन्होंने उपखंड में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उधोगों को मिलने वाली सप्लाई की जानकारी ली एव बकाया कृषि कनेक्शन देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार बारिश कम हुई हैं ऐसे में किसानों को पूरी बिजली दी जाए। इस दौरान उन्होने विद्युत विभाग से संबंधित क्षेत्र की समस्याओं को अग्रिम दो दिवस में निस्तारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विश्नोई ने पर्यावरण एवं वन क्षेत्र की जानकारी ली तथा औषधीय पौधों के घर-घर वितरण कार्य को अभियान स्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा योजना की क्षेत्र में प्रगति की जानकारी भी ली। इस मौके पर उन्होने क्षेत्र में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन एवं संभावित तीसरी लहर के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
बैठक में विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा की समस्याओ से अवगत करवाया तथा अधिकारियों से जनसमस्याओं के समाधान में त्वरित कार्यवाही को कहा।
इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को ऊर्जावान रहते हुए जनसेवाओं की प्रभावी अदायगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा।  
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई ने क्षेत्र में पेयजल, बिजली एवं चिकित्सा सेवाओं के बोर मे जानकारी कराई। बैठक में उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य समेत जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...