बुधवार, 22 सितंबर 2021

रीट की विभिन्न व्यवस्थाओ के लिए प्रकोष्ठों का गठन

बाड़मेर एवं बालोतरा में नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 22 सितम्बर। रीट परीक्षा 2021 शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओ हेतु पृथक पृथक प्रकोष्ठों का गठन किया जाकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रीट परीक्षा संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित कराने के लिए जिला मुख्यालय बाड़मेर हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को ऑल ओवर इन्चार्ज नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने हेतु आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमें नोडल अधिकारी बालोतरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू, नोडल अधिकारी बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं उप नोडल अधिकारी बालोतरा उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी प्रभारी अधिकारी होंगे। उक्त समिति में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ. हुकमाराम सुथार सह आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मु0, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, रोडवेज के आगार प्रबन्धक, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर एवं बालोतरा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहायक अधिकारी होंगे। इसी प्रकार बाड़मेर एवं बालोतरा में परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था, यातायात, चिकित्सा, पेयजल एवं विद्युत तथा जन सुविधाओं के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने रीट परीक्षा कार्य हेतु जिला परीक्षा संचालन के सदस्य, समस्त नोडल अधिकारी एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवंटित कार्य को समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पादित कराने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...