बुधवार, 22 सितंबर 2021

रीट की सम्भागीय आयुक्त ने की समीक्षा

25 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होगा, 550 बसें तैयार

बाड़मेर एवं बालोतरा में नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 22 सितम्बर। जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, रीट 2021 के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए सम्भागीय आयुक्त राजेश शर्मा ने बुधवार को वर्चुअल बैठक कर विस्तृत समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान जिले में करीब 25 हजार से अधिक लोगों का आवागमन होगा। करीब 27000 परीक्षार्थी अन्य जिलों एवं राज्यों से परीक्षा देने आएंगे तथा करीब 24000 अभ्यर्थी बाड़मेर जिले से परीक्षा देने के लिए अन्य जिलों को जाएंगे। इनके सुचारू आवागमन के लिए जिले में परिवहन के पर्याप्त बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 550 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनका संचालन 24 तथा 25 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे से अतिरिक्त विशेष रेल गाड़ी का संचालन करने एवं नियमित गाड़ियों में अतिरिक्त बोगी लगाने के भी प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं, जिनसे अलग-अलग रूटों के लिए बसें चलाई जाएगी। साथ ही अस्थाई बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों के लिए शटल बस एव टेंपो-टैक्सी का भी संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के आसपास पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
जिला कलक्टर ने बताया की परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग प्रकोष्ठ स्थापित किए गए हैं तथा प्रत्येक प्रकोष्ठ के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वही बाड़मेर एवं बालोतरा में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं जो लगातार 24 घंटे संचालित होंगे। साथ ही बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर हेल्पडेस्क का संचालन किया जाएगा जहां आने वाले परीक्षार्थियों को सभी जानकारी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय बाड़मेर पर करीब 10 हजार लोगों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है एवं यहीं पर भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा
कंट्रोल रूम
परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा में राउण्ड दी क्लॉक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिक नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधित विभिन्न जानकारी एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। उक्त नियंत्रण कक्ष 23 सितम्बर से 26 सितम्बर को परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् समस्त परीक्षा सामग्री संग्रहण केन्द्र में जमा होने तक कार्यरत रहेंगे।
जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर बाड़मेर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके टेलीफोन नम्बर 02982-222226 हैं। इसी तरह बालोतरा मुख्यालय पर उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 02988-220005 हैं।
  कंटोल रूम में बाड़मेर एवं बालोतरा में विभिन्न स्तर पर संचालित होने वाली बसों, अस्थाई बनाये बस स्टेण्ड एवं आवागमन हेतु उपलब्ध साधनों की सूची, आवास व्यवस्था, परीक्षा केंद्रों समेत प्रत्येक जानकारी उपलब्ध रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...