बुधवार, 22 सितंबर 2021

शिविर में 26 पथ विक्रेताओं को दस-दस हजार रूपये का ऋण वितरित

 प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना

बाड़मेर, 22 सितम्बर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत को प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत वंचित रहे पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण हेतु बुधवार को नगर परिषद बाड़मेर में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 26 पथ विक्रेताओं को दस-दस हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया।
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन में जिन पथ विक्रेताओं का व्यवसाय प्रभावित हुआ है, उनको उक्त योजना से दस हजार रूपये का ऋण देकर व्यवसाय पुनः शुरू करने में सम्बल प्रदान किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि बुधवार को एसबीआई बैंक एवं डे - एनयूएलएम टीम नगर परिषद द्वारा उक्त कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 31 पथ विक्रेताओं के ऋण स्वीकृत किए गए तथा 26 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित किया गया। उन्होने बताया कि उक्त योजना में अब तक 841 ऋण आवेदन ऑनलाईन किये गये जिसमें से 420 ऋण स्वीकृत किये गये है। शिविर में उप सभापति सुरतानसिंह, जिला प्रबन्धक डे-एनयूएलएम सोहनलाल, गौतम माथुर, सामुदायिक संघठक अताई खान एवं एसबीआई बैंक के सहायक प्रबन्धक प्रज्ञेश्वर तिवारी मौजूद रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...