मंगलवार, 7 सितंबर 2021

मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

 बाड़मेर में गांधी जयंती पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम होंगे

बाड़मेर, 07 सितम्बर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी क्रियान्वयन की जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गांधीजी के 150 जयंती के मौके पर कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में अगस्त क्रांति सप्ताह, सद्भावना सप्ताह एवं सत्याग्रह सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है तथा 2 अक्टूबर को भी जिले भर में कई कार्यक्रम होंगे, जिनकी विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही हैं।
इस दौरान 150 वी जयन्ती वर्ष आयोजन समिति के संयोजक महावीर बोहरा ने बताया कि बाड़मेर में सभी कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से आयोजित होते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में जनभागीदारी होती हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। सह संयोजक अमित बोहरा ने भी आयोजन के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान कृषि प्रंसस्करन उद्योग, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन उद्योग एवं मुख्य सचिव की सम्भागीय समीक्षा बैठको पर चर्चा की गई।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, नगर परिषद आयुक्त दलिप पूनिया, सहायक निदेशक पुखराज सारण, सहायक वन सरंक्षक दीपक चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...