सोमवार, 6 सितंबर 2021

मेडिकल कॉलेज परिसर में होगा 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण

बाड़मेर, 06 सितम्बर। मेडिकल कॉलेज परिसर के समीप 500 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्ययोजना पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने प्रस्तावित भवन निर्माण कार्य शीध्र प्रारम्भ करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रस्तावित भवन निर्माण का कार्य सभी सुविधाओं युक्त एवं गुणवता पूर्ण कराया जाए। उन्होने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को जिले में ही चिकित्सा सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा एवं गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने चिकित्सा भवन के निर्माण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ताओं से प्रस्तावित चिकित्सालय में जल एवं विद्युत कनेक्शन के कार्यो को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने मेडिकल कॉलेज एवं सार्वजनिक चिकित्सालय का निर्माण कार्य एनएमसी के नार्म्स के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. आर.के. आसेरी ने इस संबंध में तैयार डीपीआर का विस्तृत प्रजेन्टेशन दिया। उन्होने बताया कि नवीन निर्माण कार्य अत्याधुनिक चिकित्सालय के लिए आवंटित भूमि पर करवाया जाना है, जिसमें कुछ विभागों को भी स्थानान्तरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि उक्त कार्य हेतु अतिरिक्त राशि केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत केन्द्र सरकार से प्राप्त किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...