शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति को जांच कमेटियों का गठन

 प्रभारी मंत्री की हिदायतों पर होगी प्रभावी कार्यवाही

बाड़मेर, 06 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की समीक्षा बैठक के दौरान जन प्रतिनिधियो की शिकायतो एवं सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही के लिये जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया हैं।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के भौतिक सत्यापन एवं जांच हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। ये जनप्रतिनिधियों की शिकायतो एवं सुझाव पर कार्यवाही के साथ-साथ धरातल पर पड़ताल करेगी।
राशन दुकानों का संचालन
जिले में खाद्य सामग्री वितरण हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में नियुक्त लाइसेन्सधारी डीलर के स्थान पर अन्य व्यक्ति द्वारा राशन दुकान के संचालन संबंधी प्राप्त शिकायतों के भौतिक सत्यापन एवं जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं प्रवर्तक निरीक्षक शामिल होंगे।
जीएसएस का संचालन
जिले के प्रत्येक जीएसएस स्तर पर संचालन एवं रख रखाव तथा उपखण्ड स्तर पर फॉल्ट, रेक्टीफिकेशन टीम में वर्तमान कार्यरत कार्मिक एवं वाहन चलन संबंधी वास्तविक स्थिति के भौतिक सत्यापन तथा उक्त कार्य में संधारित लॉगसीट, उपस्थिति रजिस्टर, कार्मिकों के योग्यता दस्तावेज, फर्म द्वारा नियुक्त स्टाफ, बिल भुगतान संबंधी दस्तावेज एवं प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु की गई कार्यवाही संबंधी रेकर्ड एवं कॉल विवरण सहित विस्तृत भौतिक जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता डिस्कॉम शामिल होंगे।
पोषाहार वितरण
जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पोषाहार वितरण के संबंध में आवंटित पोषाहार की मात्रा कम उपलब्ध कराने संबंधी शिकायतों की भौतिक जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शामिल होंगे।
सोलर प्लांट आधारित बोरवैल
जिले की प्रत्येक विधान सभा में लगाये गये सोलर आधारित बोरवैल के संचालन की स्थिति की भौतिक जांच हेतु संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है। उक्त कमेटी में संबंधित अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग, विकास अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता शामिल होंगे।
पाइप लाइन कीे जांच
गिड़ा क्षेत्र की दानपुरा ग्राम पंचायत में दानपुरा स्कूल से शेराणीयों की ढाणी (3किमी.), गोदारों की बस्ती स्कूल वीटीसी से गोदारों की ढाणी तक (2.5 किमी.), गोदारों की बस्ती स्कूल वीटीसी से माचरों की ढाणी तक (3किमी.) बिछाई गई पानी की पाइप लाईन की गहराई की जांच हेतु उपखण्ड अधिकारी बायतु की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अधिशाषी अभियन्ता जलदाय विभाग बायतु, विकास अधिकारी पं.सं. गिडा एवं सहायक अभियन्ता गिड़ा शामिल होंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने उक्त जांच कमेटियों को भौतिक सत्यापन एवं जांच करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
भारत माला सड़क परियोजना
उप वन संरक्षक डीएनपी जैसलमेर को भारत माला परियोजना के अधीन निर्माणाधीन सुन्दरा-म्याजलार सड़क क्षेत्र डीएनपी क्षेत्र में अवस्थित होने संबंधी आवश्यक जांच एवं सर्वे कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट भिजवाने तथा अपर जिला कलक्टर बाड़मेर को भारत माला परियोजना के अधीन गागरिया-बाखासर सड़क निर्माण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता नर्मदा प्रोजेक्ट गुडामालानी एवं चौहटन द्वारा पाइप लाईन इत्यादि क्षतिग्रस्त संबंधी वांछित क्षतिपूर्ति प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को समय पर प्रेषित नहीं करने के संबंध में वस्तुस्थिति की जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट मय अभिशंषा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...