शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करें - लोक बंधु

 जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक


बाड़मेर, 06 अगस्त। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जन सुनवाई में आए परिवादियों को कुर्सी पर बैठाकर सवेदनशीलता के साथ उनकी परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
अधिकारी गम्भीरता से करे परिवेदनाओं की जांच
जिला कलक्टर लोक बंधु ने समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों में जांच अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाए। उन्होने उपखण्ड अधिकारियों को उपखण्ड स्तरीय सतर्कता समिति की नियमित बैठकों का आयोजन कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को सतर्कता समिति के मामलो को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रतिनिधि की बजाय स्वंय जाँच कर कार्यवाही रिपोर्ट पेश करने को कहा।
प्रकरणवार निस्तारण
बैठक में दौरान जिला कलक्टर ने भगवानसिंह निवासी लाबराउ द्वारा दर्ज फसली ऋण वितरण में अनियमितता संबंधी शिकायत के संबंध में प्रबन्ध निदेशक बाडमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. को जांच पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जगदीश खत्री निवासी बाड़मेर द्वारा प्रस्तुत जनहित याचिका की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने के संबंध में आयुक्त नगर परिषद बाडमेर को वसूली के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रवणसिंह निवासी लंगेरा द्वारा प्रस्तुत ग्राम लंगेरा में तालाबों को राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने व सरकारी जमीन की पैमाईश कर नेखमबंदी करने के प्रकरण को ड्राप किया गया। श्रीमती पपू पत्नि उम्मेदाराम निवासी रतनाली नाडी भीमडा द्वारा प्रस्तुत सरकारी कटाण रास्ता खुलवाने संबंधी मामले में तहसीलदार बायतु को आज ही मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मांगूसिंह निवासी आगोरिया द्वारा प्रस्तुत न्यायालय आदेशानुसार रास्ता खुलवाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी शिव को तत्काल जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई
इसी तरह जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवादियों द्वारा अतिक्रमण हटाने, नामान्तरकरण निरस्त करने, गौचर भूमि से अवैध निर्माण हटवाने, लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषण की आवक रोकने, रास्ता खुलवाने, शमशान घाट के लिए भूमि आवंटित करवाने सहित विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 27 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर नगर परिषद सभापति दिलीप माली, श्रीमती सुमित्रा जैन, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी से मौजूद रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...