शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

अगस्त क्रांति एवं सद्भावना सप्ताह के तहत कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी का 150वां जयंती वर्ष

बाड़मेर, 6 अगस्त। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के आयोजन के संबंध में अगस्त माह में जिले में अगस्त क्रांति सप्ताह तथा सद्भावना सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिले में अगस्त क्रांति सप्ताह के दौरान मंगलवार 10 अगस्त को हिन्द स्वराज अपनाओं सामाजिक सरोकार बढाओं पर रेली एवं संगोष्टी, 11 अगस्त को महात्मा गांधी एवं अन्य महापुरूषो की जीवनी पर आदर्श फिल्मों का प्रदर्शन तथा 14 अगस्त को समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर श्रमदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
उन्होनें बताया कि सद्भावना सप्ताह के तहत जिले में 20 अगस्त को समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नशा मुक्ति अभियान, 23 अगस्त को पंचायत समिति मुख्यालय पर सामाजिक सरोकार विषय पर संगोष्टी, 24 अगस्त को आत्मसुद्धि हेतु उपवास तथा 26 अगस्त को स्थानीय गांधी चौक पर गांधी भजन एवं एकल व सामुहिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...