सोमवार, 16 अगस्त 2021

ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ को आगे बढ़ना जरूरी- राजस्व मंत्री

 बाड़मेर, 16 अगस्त। खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, केवल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और उन्हें निखारने का प्रयास किया जाए यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गंगा सागर (अकदड़ा) में राणा राम बेनीवाल की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगताओं के समापन समारोह में पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि आज के युग में युवाओं को पढ़ाई के साथ खेलों को भी अपना कर अपना भविष्य बनाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए अकदड़ा व आसपास क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए बायतु में इंडोर स्टेडियम का जल्द निर्माण होगा जिससे यहां के खिलाड़ियों की खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।

इस मौके पर राजस्व मंत्री चौधरी ने आयोजकों व ग्राम वासियों द्वारा लगातार सात सालों से खेलों के बेहतरीन आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और इस खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर बधाई एंव शुभकामनाएं दी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता बींजाराम बेनीवाल व भँवर बेनीवाल का भी बहुमान किया। इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, नवचयनित आरएएस देराजराम दुगेर, पीईईओ जालमसिंह सारण, समाजसेवी हेमन्त सियाग, खोथो की ढाणी सरपँच हिमथाराम खोथ, पूर्व सरपंच हिमताराम हुडा, हीराराम हुड्डा व शारीरिक शिक्षक व खिलाड़ी उपस्थित रहे। इससे पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कानोड़ के चिलनाड़ी में आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारम किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...