सोमवार, 16 अगस्त 2021

बाड़मेर जिले में 3 तहसील एवं 2 उप तहसीलों का नवसृजन

 बाड़मेर ग्रामीण, नोखड़ा एवं कल्याणपुर तहसील तथा बाटाडू एवं दूदवा उप तहसील होगी

बाड़मेर, 16 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले की बाड़मेर तहसील का पुनर्गठन कर नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण, गुडामालानी एवं सिणधरी तहसील का पुनर्गठन करते हुए तहसील नोखडा एवं तहसील पचपदरा का पुर्नगठन करते हुए उप तहसील कल्याणपुर को क्रमोन्नत कर तहसील कल्याणपुर का नवसृजन तथा तहसील बायतु का पुनर्गठन/नवसृजन कर उप तहसील बाटाडू एवं उप तहसील जसोल का पुनर्गठन कर नवीन उप तहसील दूदवा का नवसृजन किया गया है।
नवीन तहसील बाड़मेर ग्रामीण का कार्यक्षेत्र
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि नवीन तहसील बाडमेर ग्रामीण के कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख निरीक्षक वृत कवास के पटवार मण्डल कवास, बांदरा, भुरटिया व मूढों की ढाणी, निरीक्षक वृत जालीपा के पटवार मण्डल जालीपा, कपूरडी, भाखड़ा व बाड़मेर मगरा, निरीक्षक वृत सरली के पटवार मण्डल सरली, सांजटा व खुडासा, निरीक्षक वृत चवा के पटवार मण्डल चवा, आदर्श चवा, सरणू व रावतसर तथा निरीक्षक वृत कुड़ला के पटवार मण्डल कुड़ला, शिवकर, बेरीवाला तला व केरलीनाडी हाजाणियों की ढाणी सम्मिलित होंगे।
नवीन तहसील नोखडा का कार्यक्षेत्र
उन्होने बताया कि नवीन तहसील नोखडा के कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख निरीक्षक वृत नोखड़ा के पटवार मण्डल नोखडा, छोटू, मंगले की बेरी व निम्बलकोट, निरीक्षक वृत आडेल के पटवार मण्डल आडेल, खारियाखुर्द, आसूओं की ढाणी व धोलानाडा तथा निरीक्षक वृत गोलिया जैतमाल के पटवार मण्डल गोलिया जैतमाल, बाण्ड, राणासर खुर्द व मालपुरा सम्मिलित होंगे।
नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर का कार्यक्षेत्र
उन्होने बताया कि नवीन क्रमोन्नत तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख निरीक्षक वृत कल्याणपुर के पटवार मण्डल कल्याणपुर, ढाणी सांखला, सरवड़ी व कांकराला, निरीक्षक वृत मण्डली के पटवार मण्डल मण्डली, नागाणा, गंगावास, बलाउजाटी व थुम्बली, निरीक्षक वृत थोब के पटवार मण्डल थोब, नेवरी, कुडी व पटाऊ खुर्द तथा निरीक्षक वृत डोली के पटवार मण्डल डोली, अराबा, ग्वालनाडा, मूल की ढाणी व कोरना सम्मिलित होंगे।
नवीन उप तहसील दूदवा का कार्यक्षेत्र
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उप तहसील जसोल का पुनर्गठन कर नवीन उप तहसील दूदवा का नवसृजन किया गया है, जिसके कार्यक्षेत्र में भू अभिलेख वृत तिलवाडा के पटवार मण्डल सिणली जागीर व तिलवाडा, निरीक्षक वृत दूदवा के पटवार मण्डल खट्टू, दूदवा, चान्देसरा व गोल तथा निरीक्षक वृत साजियाली पदमसिंह का पटवार मण्डल आकडली बक्सीराम सम्मिलित होगा।
नवीन उप तहसील बाटाडू का कार्यक्षेत्र
उन्होने बताया कि बायतु तहसील का पुनर्गठन/नवसृजन कर उप तहसील बाटाडू का नवसृजन किया गया है, जिसमें भू अभिलेख निरीक्षक वृत बाटाडू के पटवार मण्डल बाटाडू, लुनाडा, झाक व खींपर तथा निरीक्षक भीमड़ा के पटवार मण्डल पटवार मण्डल भीमडा, हरखाली, चौखला व छीतर का पार सम्मिलित होंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...