सोमवार, 16 अगस्त 2021

राजस्व मंत्री चौधरी ने आवास पर जनसुनवाई कर जन समस्याओं का किया निस्तारण

 बाड़मेर, 16 अगस्त। राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को बायतु पनजी स्थित अपने आवास पर दिन भर विभिन्न क्षेत्रों से आए परिवादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान बढ़ी संख्या में लोग समस्याएं लेकर राजस्व मंत्री चौधरी से मिले। उन्होनें जनसमस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान आमजन की पेयजल, विद्युत, राजस्व मामलों सहित विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया। उन्होनें आमजन की ज्वलंत शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत दिलाई। उन्होनें प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों से सक्रिय रहकर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत शाम को राजस्व मंत्री चौधरी ने जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...