बुधवार, 11 अगस्त 2021

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निस्तारण - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 11 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जिले में आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की विस्तृत समीक्षा की गई।
शुक्रवार तक सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का हो निस्तारण
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार समीक्षा पश्चात् आगामी शुक्रवार तक 180 दिनों से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होनें अधिकारियों को दर्ज शिकायतों का गुणवतापूर्ण निराकरण करने को कहा, ताकि परिवादियों को राहत मिल सके। उन्होंनें कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं अपनी आईडी निरंतर चैक कर दर्ज प्रकरणों का ऑनलाईन निस्तारण सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होनें सुनवाई का अधिकार अधिनियम, राजस्थान लोक सेवा प्रदायगी गारंटी अधिनियम, राईट टू सीएम के प्रकरणों की समीक्षा कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बजट घोषणा कार्य जल्द हो पूरे
इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के कार्यो की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किय
भू-आवंटन प्रस्तावों की समीक्षा
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने भू-आवंटन से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनें विभिन्न राजकीय भवनों के निर्माण में भूमि चयन, आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिला स्तर पर योजनाओं की शत प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित की जाए। उन्होनें जिलाधिकारियों को बैठक में अपडेटेड प्रगति सूचनाओं के साथ उपस्थित होने को कहा, ताकि प्रगति की प्रभावी समीक्षा की जा सके। उन्होनें स्टार मार्क प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उप महा निरीक्षक पंजीयन एस.एस.मीणा सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...