सोमवार, 5 जुलाई 2021

कोविड जागरूकता पर वीसी आयोजित

बाड़मेर, 05 जुलाई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति बाड़मेर में सोमवार को कोरोना जागरूकता के लिए वीसी का आयोजन किया गया। उक्त वीसी में पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण के 54 पीईईओं ने भाग लिया।  

इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त वीसी में ग्राम स्तर पर शिक्षकों द्वारा कोविड जागरूकता के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होनें मास्क के नियमित उपयोग, दो गज दूरी बनाने, वैक्सीन लगवाने सहित विभिन्न एहतियाती उपायों के संबंध में ग्रामीण आंचलों में जागरूकता के निर्देश दिए। इस दौरान ऑनलाईन स्टडी कार्यक्रम स्माईल-3, शिक्षावाणी, शिक्षादर्शन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
वीसी में एसीबीईओ द्वितीय भंवराराम चौधरी, आरपी प्रथम चन्द्रवीरसिंह राव, आरपी द्वितीय संतोष नामा, व्याख्याता शैतानसिंह सहित पीईईओ ने भाग लिया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...