सोमवार, 5 जुलाई 2021

रिकॉर्ड टीकाकरण के बावजूद कोरोना टीकों के अभाव में सभी वेक्सीन साईटे बन्द

 बाड़मेर, 5 जुलाई। जिले में रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण के बावजूद वेक्सीन के अभाव में सभी साईट बंद हो गई हैं।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने के लिए तीव्र गति से टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 22 जून को जहां 38 हजार से अधिक लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया, वही 25 जून को यह आंकड़ा 40 हजार के पार कर गया। इसी तरह 3 जुलाई को 48 हजार टीके लगाए गए। लेकिन टीकों की कमी के चलते रविवार से सभी स्थानों पर वैक्सीनेशन साइटे बंद हो गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिले में तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार टीकाकरण शिविर आयोजित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में टीके उपलबध होने पर टीकाकरण महाअभियान में वर्तमान गति से दुगुना रफ्तार से भी कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य किया जा सकता हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...