मंगलवार, 6 जुलाई 2021

मुख्य सचिव ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

 सेड़वा में ई मित्रों पर स्वचालित मशीनें लगेगी

बाड़मेर, 06 जुलाई। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक कर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में सीमावर्ती सेड़वा तहसील में ई मित्र पर स्वचालित मशीने लगाई जाएगी, जो की इंटरनेट से संचालित होगी। इन मशीनों पर जनसूचना पोट्रल के जरिए कोई भी व्यक्ति राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेगा। ग्रामीण उन्हें आवंटित एवं लाभान्वित ब्यौरा भी ले पाएंगे। सुदूर सीमा पर बैठा गांव वासी भी देख पाएगा कि उसके हिस्से का कितना राशन आवंटन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाए, अभय कमांड एवं ई मित्र तथा ई मित्र प्लस, अवैध खनन आदि पर  विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, उप वनसरंक्षक संजय प्रकाश भादु, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...