मंगलवार, 6 जुलाई 2021

बाड़मेर शहर की 151 करोड़ के सीवरेज एवं वाटर सप्लाई के कार्यो का अनुमोदन

 आर यू डी पी योजना

बाड़मेर शहर में सीवरेज से वंचित 26 वार्डो में बिछेगी सीवरेज
पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु नवीन जलाशय, पाइपलाइन एवं पम्प हाउस बनेंगे
बाड़मेर, 6 जुलाई। आर.यू.डी.पी. योजना के अंर्तगत सिटी लेवल कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सांय आयोजित की गई, जिसमें विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद थे।
    इस दौरान बाड़मेर शहर के विकास एवं सुदृढ़ीकरण हेतु योजना के चतुर्थ चरण के अंर्तगत सीवरेज एवं पेयजल सप्लाई के लिए 151 करोड़ की विस्तृत कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
ये रहेगी कार्ययोजना
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि चतुर्थ चरण की कार्ययोजनान्तर्गत बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 55 वार्डो के 1465 हेक्टर क्षेत्रफल को शामिल किया गया है। उक्त कार्ययोजना नगर परिषद बाड़मेर की वर्ष 2051 की संभावित जनसंख्या को आधार मानते हुए बनाई गई है। इस कार्ययोजना में पूर्व के 29 वार्डो में 57 किलोमीटर तथा नवीन कार्ययोजना में 26 वार्डो में 110 किलोमीटर लम्बाई को शामिल कर कुल 55 वार्डो में 167 किलोमीटर लम्बाई की सीवरेज लाईन बिछाई जाएगी।
भविष्य के परिपेक्ष्य का ध्यान में रखकर हो कार्य
इस दौरान जिला कलक्टर लोकबन्धु ने रूडिप के अधिकारियों से कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर सीवरेज कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग, यूआईटी तथा नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ समन्वय रखते हुए कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए। उन्होने बाड़मेर शहर में सीवरेज निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ भविष्य के परिपेक्ष्य में सारे पहलूओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समयावधि में सम्पादित कराने को कहा।
विधायक की हिदायत
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर में पूर्व में बिछाई गई सीवरेज कार्य में मैन हॉल टूटे है साथ ही जो होदिया बनी है वो भी टूटी है। अतः इस प्रोजेक्ट में मरम्मत कार्यो को भी साथ में शामिल किया गया है, साथ ही शहर के 26 वार्ड है जिसमें अभी भी सीवरेज नही है उन वार्डो में सीवरेज बिछाई जायेगी। इसके साथ-साथ नवीन ट्रीटमेंट प्लांट, पम्प हाउस इत्यादि कार्यो को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ शहर की पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु नवीन पाइपलाइन ,पम्प हाउस, उच्च जलाशय इत्यादि कार्यो को इसमें शामिल किया गया है।
ये रहे मौजूद
बैठक में नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपसभापति सुरतानसिह, यूआईटी सचिव सूरजभान विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, अधिक्षण अभियंता सुरेश जैन एवं कपिल वर्मा, आरयूआईडीपी के एक्सईएन सुनिल विश्नोई, स्वंय सेवी संस्था से पुरूषोतम खत्री समेत आरयूडीपी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...