मंगलवार, 8 जून 2021

टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए वार्ड वाईज होगा टीकाकरण

 टीकाकरण स्थल पर संबंधित वार्ड के लोगों को ही लगेगा टीका

बीएलओ अपने क्षेत्र में आमजन को टीकाकरण के प्रति करेंगे प्रेरित
बाड़मेर, 8 जून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 अप्रेल से प्रारम्भ टीकाकरण के चतुर्थ चरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने आदेश जारी कर टीकाकरण स्थानों पर अधिकारियों एवं कार्मिकों को नियुक्त किया है। इसके तहत बुधवार 9 जून को वार्ड संख्या 3 ,4, 5, 51, 52 एवं 53 के टीकाकरण स्थलों पर प्रातः 9 से सांय 5 बजे टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण स्थल एवं नियुक्त कार्मिक
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि टीकाकरण स्थल श्री बालाजी भवन पनघट रोड वार्ड संख्या 3 के लिए जितेन्द्र कुमार को नोडल अधिकारी तथा वेरिफायर के रूप में अध्यापक कैलाश जोशी एवं अमित जांगिड की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार टीकाकरण स्थल मां रन्ना दे कुंज तनसिंह सर्किल के पास पनघट रोड वार्ड संख्या 4 के लिए भूराराम को नोडल अधिकारी तथा अध्यापक अशोक जोशी एवं नवीन कुमार को वेरिफायर लगाया गया है। उन्होनें बताया कि भास्कर भवन सोन तालाब वार्ड संख्या 5 के लिए ललित कुमार को नॉडल अधिकारी तथा अध्यापक पवन कुमार शर्मा एवं प्रबोधक खींमराज को वेरिफायर लगाया गया है। राउप्रावि रॉय कॉलोनी वार्ड संख्या 51 टीकाकरण स्थल पर भूराराम जांगीड को नोडल अधिकारी एवं अध्यापक पूनमचंद ख्त्री एवं मोहनलाल जांगीड को वेरिफायर लगाया गया है। विश्वकर्मा मंदिर सरदार पुरा वार्ड संख्या 52 के लिए ओमप्रकाश खत्री को नोडल अधिकारी तथा प्रवीण कुमार एवं प्रकाशचंद खत्री को वेरिफायर लगया गया है तथा पीपीजी सभा भवन सरदारपुरा वार्ड संख्या 53 टीकाकरण स्थल पर मूलचंद गोयल को अध्यापक हितेश सोनी एवं जगदीश पंवार को वेरिफायर नियुक्त किया गया है।
नियुक्त कार्मिकों के लिए निर्देश
उपखण्ड अधिकारी चौहान ने बताया कि संबंधित टीकाकरण स्थलों पर वेक्सीन पहंुच, उसका रखरखाव एवं टीकाकरण कार्य मेडिकल विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होनें संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को अपने क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों टीकाकरण स्थल पर जाने के प्रेरित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें बताया कि टीकाकरण हेतु आने वाले व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन वेरिफायर द्वारा किया जाएगा। संबंधित वेरिफायर अपने मोबाईल से उक्त कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करेंगे। संबंधित नॉडल अधिकारी कार्य को व्यवस्थित एवं समय पर सम्पादित करने के लिए आवश्यक होने पर अपने स्तर पर वेरिफायर नियुक्त कर सकेंगे। यदि उपरोक्त कार्मिकों की सतर्कता समिति अथवा सर्वे में ड्यूटी होने कि स्थिति में टीकाकरण होनें पर टीकाकरण केन्द्र पर अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप सें देंगे। तत पश्चात पूर्ववर्ती कार्य यथावत जारी रखेंगे।
संबंधित वार्डवासियों का ही होगा टीकाकरण
उन्होंनें उक्त वार्डाे में लगे नॉडल अधिकारियों को संबंधित वार्ड वासियों का ही टीकाकरण करने के निर्देश दिए है। संबंधित बीएलओ, निगरानी टीम एवं सबंधित पार्षद उक्त टीकाकरण स्थल पर उपस्थित रहकर उन्ही को प्रवेश देंगे जो उस वार्ड के निवासी है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...