मंगलवार, 8 जून 2021

सिलिकोसिस पीड़ितों के बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें - लोकबन्धु

 बाड़मेर, 8 जून। जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जिले में सिलिकोसिस पीड़ितों के बकाया प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि शिविरों का आयोजन कर सिलिकोसिस पीड़ितो को राहत पहुंचाई जाए। वे मंगलवार को कलक्ट्रेट में सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबन्धु ने कहा कि सिलिकोसिस के रोगीयों को शिविर लगाकर मेडिकल बोर्ड समक्ष पेश किया जाए। उन्होने कहा कि कल्याणपुर, पाटोदी एवं सिवाना में शीघ्र शिविरों का आयोजन किया जाए। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में सिलिकोसिस पीडितों से संबंधित बकाया 269 प्रकरणों की समीक्षा पश्चात् बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर शून्य पेण्डेन्सी करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत सिलिकोसिस पीडितों को प्रतिमाह 1500 रूपये की पेंशन देय है, इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए।  
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढवीर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...