बुधवार, 9 जून 2021

विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करे - लोकबंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को पुख्ता प्रबंध
बाड़मेर, 09 जून। टीकाकरण के संबंध में भ्रांतियों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाकर आमजन को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिले में 45 प्लस आयु वर्ग में शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने यह बात कही। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर तक माइक्रो प्लानिंग
इस मौके पर जिला कलक्टर ने जिले में टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की तथा 45 प्लस आयुवर्ग के समस्त लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान आमजन को टीकाकरण के लिए जागरूक करें तथा उन्हें टीके के महत्व के बारे में भी बताए। उन्होनें कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर तक माइक्रो प्लानिंग कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होनें कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में टीके के संबंध में भ्रांतियां मिलने पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जाए सुनिश्चित
इस दौरान उन्होनें कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले में अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति का सत्यापन सही तरीके से किया जाए। इस संबंध में उन्होनें समस्त उपखण्ड अधिकारियों को टैंकरों का प्रतिदिन सत्यापन करने को कहा। उन्हानेें कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों गडरारोड, मुनाबाव इत्यादि में पेयजल की व्यवस्था की जाए। उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हैंड पंप एवं ट्यूब वैल तुरंत दुरस्त कर रिपोर्ट करने को कहा।
क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को जल्द दुरस्त करें
इस दौरान उन्होनें आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली तंत्र को त्वरित कार्यवाही कर दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हानेें कहा कि खराब जीएसएस एवं लाइनों की मरम्मत की जाए। स्कूलों में शत प्रतिशत विद्युतिकरण सुनिश्चित करें। उन्हानें बकाया कृषि कनेक्शन तुरंत जारी करने को कहा।
ऑक्सीजन प्लांट्स के निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो
जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए शिलान्यास किए गए ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण त्वरित गति सके करने के निर्देश दिए। उन्होनें इस संबंध में प्रतिदिन मॉनीटरिंग करते हुए निर्धारित समय में निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय के समस्त वार्डो का नियमित सेनेटाईजेशन किया जाए। सामान्य बिमारियों से जुडे उपचार कार्य शुरू किए जाए। साथ ही उन्होनें चिकित्सकीय उपकरणों का इन्द्राज ई-उपकरण पर करने के निर्देश दिए।
बारिश से पूर्व बड़े नालों की हो सफाई
उन्होनें नगर परिषद आयुक्त को बारिश से पूर्व नाली-नालों की सफाई करने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की बारिश के बाद मरम्मत करने को कहा। उन्होनें डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होनें पंाच स्थानों पर जनता क्लीनिक चिन्हिकरण कर प्रारम्भ करने तथा प्लास्टिक प्रतिबंधों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चि करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा हो कारगर
जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे में कोरोना से हुए अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 
         इस दौरान उन्होनें वन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री जन औषधि योजना के अन्तर्गत घर-घर औषधीय पौधों के वितरण के लिए पर्याप्त तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्होनें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होनें 30 दिन से अधिक समय के बकाया प्रकरणों का प्राथकमिता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मन्सूरिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...