बुधवार, 9 जून 2021

जन सहभागिता से पौधारोपण अभियान को सफल बनाया जाएगा

 स्थानीय प्रकृति के अनुसार पौधों चयन कर बनेगी कार्ययोजना

बाड़मेर, 09 जून। जिले में वृहत स्तर पर अभियान चलाकर ब्लॉक स्तर तक पौधारोपण के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कहा की पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि पौधारोपण के पश्चात प्रत्येक पौधें के संरक्षण के लिए जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होनें कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों में आवश्यकतानुसार पौधें लगाए जाए। उन्होनें आमजन को पौधारोपण के महत्व के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले मे ब्लॉक स्तर तक पौधारोपण अभियान चलाकर ब्लॉक की स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप पौधें की किस्म एवं प्रकृति का चयन करने हुए पौधें लगाए जाए। उन्होनें कहा कि जिले की समस्त स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं सड़कों के किनारों पर पौधारोपण किया जाए।
  उन्होनें आंगनवाडी केन्द्रों पर पोषण वाटिकाओं को विकसित कर उनका संरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों को औषधिय पौधों के घर-घर वितरण के लिए समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने उन्होनें कहा कि पौधारोपण अभियान को सफल बनाकर बाड़मेर को मॉडल के रूप में विकसित करें। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर जनसहभागिता से पौधरोपण किया जाए एवं पौधों की उत्तर जीविता के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी सौंपी जाए।
इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...