शनिवार, 19 जून 2021

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया सहकारी भंडारों का ओचक निरीक्षण

 खरीफ़ की बुवाई के लिए किसानों को ना हो खाद-बीज की किल्लत

पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने की दी हिदायत

बाड़मेर, 19 जून। जिले में मानसून की बारिश के बाद खरीफ़ की फसलों की बुवाई के लिए किसानों को खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को सहकारी समितियो एवं भंडारो का औचक निरीक्षण किया।

     जिला कलेक्टर लोक बन्धु शनिवार दोपहर बाद सबसे पहले भाड़खा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने यहा खाद- बीज की उपलब्धता की जानकारी ली तथा भंडार के स्टॉक का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि खरीफ की बुवाई से पूर्व किसानों को बाजरा, मूंग, मोठ, गवार एवं अन्य खरीफ़ की फसलों के उत्तम किस्म के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाए। साथ ही सभी उर्वरक भी आवश्यकता एवं खपत के अनुसार हाजिर रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने यूरिया, डीएपी, पोटाश, सुपर फॉस्फेट आदि फर्टिलाइजर की उपलब्धता की जानकारी ली एवं इनकी खपत के बारे में पूछताछ की।

     इसके बाद जिला कलेक्टर उपखंड मुख्यालय शिव पहुंचे, यहां उन्होंने क्रय विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने शिव उपखण्ड क्षेत्र में खरीफ की फ़सलों की बुवाई के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यकता के अनुसार खाद एवं बीज किसानों को उपलब्ध कराने की हिदायत दी।

    जिला मुख्यालय स्थित बाड़मेर क्रय विक्रय सहकारी समिति का भी शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने औचक निरीक्षण किया एवं कृषि मंडी में समिति के भंडार का निरीक्षण किया तथा खाद, बीज, पेस्टिसाइड के स्टॉक की जानकारी ली। उन्होंने यूरिया की मांग के मद्देनजर पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर ने कहा कि खरीफ की सीजन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए सहकारी समितिया समय रहते पूरी तैयारी कर ले एवं विशेष रूप से यूरिया एवं डीएपी का पूरा स्टॉक रखे।

    इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, कृषि उपनिदेशक वी एस सोलंकी भी साथ रहे।

-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...