शुक्रवार, 11 जून 2021

बाल श्रम मुक्त राजस्थान, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वेबिनार शनिवार को

 बाड़मेर, 11 जून। विश्व बाल श्रम दिवस के अवसर पर शनिवार 12 जून को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में ‘‘बाल श्रम मुक्त राजस्थान’’ के संबंध में वेबीनार प्रस्तावित है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाताया कि उक्त वेबीनार में कोरोना में बाल श्रम की स्थिति, राजस्थान में बाल श्रम व बाल-तस्करी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों, बाल श्रम रोकथाम के लिए राज्य सरकार की कार्ययोजना, बाल रम उन्मूलन, कोरोना में अनाथ हुए बालको व बाल रम मुक्त राजस्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों इत्यादि विषयों पर चर्चा प्रस्तावित है। उन्होनें संबंधति अधिकारियों को वेबीनार में भाग लेने के लिए वांछित सूचना के साथ निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थिति होने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...