रविवार, 13 जून 2021

बेहतर कोविड प्रबन्धन से ही कोरोना पर हुआ नियंत्रण- चौधरी

 राजस्व मंत्री ने निरोगी बायतु अभियान का किया आगाज

बाड़मेर,13 जून। कोविड नियंत्रण में बेहतर प्रबंधन से ही कोरोना पर हम काबू पा सके हैं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ प्रशासन भी धन्यवाद के पात्र हैं। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार शाम को बायतु मुख्यालय पर ब्लॉक के सभी पीईईओ व एएनएम की मौजूदगी में  निरोगी बायतु अभियान का आगाज करते हुए कही। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या होते हुए भी हमने ग्राम स्तर तक आई एल आई कमेटीयो का गठन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जिससे नतीजा कुछ दिनों में ही सामने आने लगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या घटनी शुरू हो गई। इस मौके पर ब्लॉक के सभी पीईईओ व एएनएम को ग्राम पंचायत स्तर तक के लिए कोरोना जांच एवं परीक्षण के लिए स्वास्थ्य किट वितरित किए। इस अवसर पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रधान सिमरथाराम चौधरी, तहसीलदार साजन चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी,  सीबीईईओ रेखाराम सियाग समेत बायतु ब्लॉक के सभी पीईओ व एएनएम उपस्थित रहे।

-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...