रविवार, 13 जून 2021

अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना पहली प्राथमिकता- राजस्व मंत्री

 निर्माणाधीन जलदाय हौजो का का कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश

बाड़मेर, 13 जून। बायतु समेत पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए निर्माणाधीन दो बड़े बड़े हौजो व उनसे निकलने वाली पाईप लाइनों का राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को धरातल पर जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता टेल हैड यानी अंतिम छोर तक बैठे लोगों तक पीने का पानी पहुंचाना है। 

  राजस्व मंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार सुबह बायतु पनजी स्थित 37 लाख लीटर तथा धारणा धोरा पर 40 लाख लीटर क्षमता के निर्माणाधीन जलदाय हौजो के निर्माण कार्यो का मौके पर जायजा लेते हुए तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बनिया सन्धा धोरा से निकलने वाली पाईप लाइनों से हो रही पेयजल आपूर्ति के बारे में चर्चा की। इस दौरान राजस्व मंत्री ने पूरे बायतु विधानसभा क्षेत्र में तत्काल पेयजल समस्या के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने बायतु भीमजी स्थित धारणा धोरा पर अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...