सोमवार, 14 जून 2021

राजस्व मंत्री ने की आगामी कोविड प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा

 कम संशाधनों से बेहतरीन कार्य के बाड़मेर मॉडल से कोरोना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

तीसरी लहर के मध्येनजर गांवों में बढ़ाई जाएगी चिकित्सा सुविधाएं - चौधरी
बाड़मेर, 14 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना की दूसरी लहर में किए गए कार्यो पर विस्तृत चर्चा की एवं तीसरी लहर की रणनीति तथा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलक्टर लोक बन्धु मौजूद रहे।
इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा की सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना काल के दौरान कम मानवीय संसाधनों के बावजूद बेहतरीन चिकित्सा प्रबंध किए गए जिसकी बदौलत सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रबंधन की सराहना करते हुए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर चौधरी ने आपदा के समय में हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 की गम्भीर चुनौती के दौर में भामाशाहों, दानदाताओं, जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना वारियर्स के साथ आमजन ने सराहनीय सहयोग दिया। उन्होने कहा कि कोरोना की दुसरी लहर में जनप्रनिधियों के जागरूकता एवं प्रयासो, डोर टू डोर सर्वे, जांच एवं होम आईसोलेशन तथा मेडिकल किट वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार को रोकने में कामयाब रहे।
राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की जाएगी। इसके तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिये बड़े अस्पतालों में अलग से आईसीयू वार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में विकेन्द्रीकरण से संक्रमण पर काबू किया जा सकेगा तथा ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा संस्थाओं को सदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ प्रमुख सीएचसी को अपग्रेड कर बच्चों के लिए कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाए जाएंगे एवं विशेषज्ञ डॉक्टर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोनों के संक्रमण के दौरान मानव जीवन को बचाना बड़ी चुनौती थी, जिसे बेहतर प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाओं तथा दानदाताओं, भामाशाहों, स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आसान किया गया। उन्होने इस पुनीत कार्य के लिए सभी की सराहना की।
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूटीबी आधार पर भर्ती चिकित्सा कर्मियों की ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त के साथ ही स्वास्थ्य ढाँचे को भी मजबूत किया जा रहा है।
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...