शुक्रवार, 4 जून 2021

आबकारी विभाग की कार्यवाही, अवैध शराब जब्त

बाड़मेर, 4 जून। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं उत्पादन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे नियमित अभियान के तहत गुरूवार 3 जून को रामजी की गोल स्थित हाईवे होटल पर टाटा मिनी ट्रक में 638 कार्टूनों में भरी अवैध शराब एवं वाहन जब्त किया तथा वाहन चालक के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरूवार 3 जून को आबकारी वृत चौहटन के आबकारी निरीक्षक राकेश कुमार खत्री ने रामजी की गोल में मेगा हाइवे पर रतन होटल पर गुडामालानी सांचोर रोड पर नाकाबंदी के दौरान वाहन टाटा मिनी ट्रक सख्या आरजे-14-जीजी-9656 में गोरधनराम पुत्र अमेदाराम जाट निवासी गेनानियों का तला, दूधू धोरीमन्ना के कब्जे से कुल 638 कागज के कार्टून में अवैध राजस्थान निर्मित मदिरा की बोतले बरामद की है। कुल 638 कागज के कार्टूनों में कुल 28992 पव्वे आरएमएल, 768 टेट्रा पैक तथा कुल 216 बोतले आरएमएल भरी अवैध मदिरा बरामद की गई है।
उन्होनें बताया कि वाहन चालक गोरधनराम के विरूद्ध आबकारी वृत चौहटन में राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 एवं 54ए के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाकर उक्त अग्रिम अनुसंधान हेतु 3 दिवस के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। उन्होनें बताया कि बरामद मदिरा एवं जब्त वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख रूपये है। ट्रक स्वामी के संबंध में अनुसंधान जारी है। उन्होनें बताया कि उक्त कार्यवाही में उमाराम गार्ड, देराजराम, महेश कुमार महला, जब्बरसिंह सिपाही एवं आबकारी जाप्ता शामिल रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...