शुक्रवार, 4 जून 2021

मुख्यमंत्री ने बाड़मेर को दी 17 करोड़ के 7 कार्यो की सौगात

 कोरोना काल में सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य सेवाएं, बाड़मेर बनेगा आत्मनिर्भर

तीसरी लहर के लिए गांवों में बढ़ाई जाएगी चिकित्सा सुविधाएं- गहलोत
बाड़मेर, 4 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े 17.11 करोड़ की लागत के 7 कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा के समय में हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की गम्भीर चुनौती के दौर में भामाशाहों, दानदाताओं, जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों, अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं कोरोना वारियर्स के साथ प्रदेशवासियों ने सराहनीय सहयोग दिया। उन्होने कहा कि कोरोना की दुसरी लहर में जनप्रनिधियों के जागरूकता एवं प्रयासो, डोर टू डोर सर्वे, जांच एवं होम आईसोलेशन तथा मेडिकल किट वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का प्रसार को रोकने में कामयाब रहे। उन्होने कहा कि प्रदेश में डोर टू डोर सर्वे के तहत 16 लाख आईएलआई लक्षण वाले रोगीयों को दवाओं का वितरण कर आइसोलेट किया गया, जिससे प्रदेश में हालात पर काबू पाया जा सका।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की जाएगी। इसके तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिये बड़े अस्पतालों में अलग से आईसीयू वार्ड बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौर में नीचले स्तर पर बेहतर चिकित्सा प्रबन्धन, आईएलआई सर्वे एवं जन जागरूकता का विशेष महत्व रहा है। उन्होने कहा कि घर घर सर्वे के दौरान मेडिकल किट वितरण से लोग संक्रमण के प्रारम्भिक स्तर पर स्वस्थ हुए एवं गम्भीर स्थिति का सामना नहीं करना पडा। उन्होने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में विकेन्द्रीकरण से संक्रमण पर काबू किया जा सकेगा। राजस्व मंत्री चौधरी नागौर से वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोनों के संक्रमण के दौरान मानव जीवन को बचाना बड़ी चुनौती थी, जिसे बेहतर प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाओं तथा दानदाताओं, भामाशाहों, स्वयं सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आसान किया गया। उन्होने कहा कि बाड़मेर में कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया गया, जिससे जिले के अलावा पड़ोसी जैसलमेर, जालोर, सिरोही के अलावा गुजरात के रोगीयों का भी उपचार किया गया।
  इस मौके पर बालोतरा विधायक मदन प्रजापत, शिव विधायक अमीन खां, चोहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने वर्चुअल जुड़कर मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं वेदांता रिसोर्सेज के चैयरमेन अनिल अग्रवाल एवं जेएसडब्ल्यू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत जैन ने भी ऑनलाईन उपस्थित होकर राजस्थान सरकार के चिकित्सा प्रबंधन की सराहना की एवं हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
    वही जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, केयर्न वेदान्ता, जेएसडब्लु के अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से रिमोट से बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिल्यानस किए।
ये हुए लोकार्पण
1- वेदांता फील्ड हॉस्पिटल (अस्थाई), सी. सै. विद्यालय, बाड़मेर (100 बेड) (वेदांता समूह द्वारा)
2- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देताणी, गडरा रोड (30 बेड) (चिकित्सा विभाग द्वारा)
ये हुए शिलान्यास
1- आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और वार्ड राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (जेएसडब्ल्यू एनर्जी द्वारा)
2- ऑक्सीजन प्लांट, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा)
3- ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (नगर विकास न्यास द्वारा)
4- ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर (राजस्थान रिफाइनरी द्वारा)
5- दो ऑक्सीजन प्लांट्स राजकीय नाहटा अस्पताल, बालोतरा (नगर परिषद द्वारा)
 -0-













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...