शनिवार, 12 जून 2021

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार सांय पहंचे बायतु, वे मंगलवार तक जिले के दौरे पर रहेंगे

सोमवार को पोस्ट कोविड स्थिति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की लेंगे बैठक

बाड़मेर, 12 जून। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी शनिवार सांय बायतु पहुंचे। उन्होनें कोविड केयर सेंटर बायतु का निरीक्षण कर यहां उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी तथा चिकित्सकों से कोविड प्रबंधन के संबंध में चर्चा की। राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार 15 जून तक जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी रविवार 13 जून को प्रातः 8 बजे बायतू क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं की प्रगति के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं परियोजना कार्य का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे प्रातः 11 बजे बायतु पंचायत समिति सभागार में बायतु विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वे सांय 5 बजे निरोगी बायतू अभियान के तहत बायतू पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच उपकरण किट कस वितरण आईटीआई भवन बायतु में करेंगे। वे रविवार को सांय 7 बजे बायतु से प्रस्थान कर बाड़मेर आएंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
राजस्व मंत्री चौधरी सोमवार 14 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पोस्ट कोविड स्थिति एवं अन्य विभागीय मुद्दों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके उपरांत वे सांय 5 बजे गिडा पहंुचेगे जहां वे निरोगी बायतू अभियान के तहत गिडा पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच उपकरण किट का वितरण पंचायत समिति गिडा में करेंगे। वे सोमवार को रात्री विश्राम बालोतरा में करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार 15 जून को प्रातः 10 बजे निरोगी बायतू अभियान के तहत पाटौदी पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांवों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच उपकरण किट का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटौदी में करेंगे। इसके उपरांत वे प्रातः 11.30 बजे पाटोदी से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...